................................power is key for development, let us save power,
13 अगस्त, 2009
मुख्य मंत्री श्री शिवराज चौहान को उनके सकारात्मक कदम के लिये बधाई ......
बिजली की कमी के मुद्दे पर म.प्र. के मुख्य मंत्री जी ने अनुकरणीय पहल करते हुये न केवल अपनी सरकार के एअर कंडीशनर बंद करवा दिये वरन निओन लाइट के विज्ञापन भी प्रतिबंधित कर दिये हैं.. जनता से भी बिजली बचाने की अपील की है ...इस वर्ष स्वल्प वर्षा के चलते जल विढ़्युत ही नही थर्मल पावर भी कम ही बन पायेगी क्योकि शीतलीकरण के लिये जरूरी पानी भी पावर स्टेशन में जलाशयो में नही भर पाया है ....मेरे ब्लाग पर मै पिछली पोस्टों में लगातार लिखता रहा हूं कि वर्तमान बिजली संकट से निकलने का एकमात्र तरीका परमाणु विद्युत गृहो का निर्माण ही है ...अमेरिका से हुये विगत समझौते के बाद भी अब तक कोई परमाणु बिजली घर पर कार्ठ क्यो प्रारंभ नही किया जा रहा ?????? जो भी हो फिलहाल मुख्य मंत्री श्री शिवराज चौहान को उनके सकारात्मक कदम के लिये बधाई ......
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत स्तुत्य पहल है। मैं भी कहीं इसकी प्रशंशा करना चाहता था। धन्यवाद आपने इसका मौका दिया।
जवाब देंहटाएं