30 नवंबर, 2009

ग्रीन बैल्ट और इंडस्ट्रियल बैल्ट में एक अनुपात जरूरी है

जंगल कर सकते हैं मंगल... पर मैं समझता हूं कि ग्रीन बैल्ट और इंडस्ट्रियल बैल्ट में एक अनुपात जरूरी है , बस्तर के जंगल बंबई का प्रदूषण दूर नही कर सकते , न ही दक्षिण अफ्रिका के जंगल अमेरिकी औद्योगीकीकरण का मुकाबला कर सकते हैं .. हर क्षेत्र का समानुपातिक विकास होना चाहिये . वन संरक्षण के नाम पर अपना नाम कमाने के लिये टी एन शेषन ने इंद्रावती नदी पर बोधघाट विद्युत उत्पादन परियोजना के निर्माण को बस्तर में अनुमति नही दी थी जिसका खामियाजा आज म.प्र. विद्युत की कमी से जूझ कर कर रहा है .. यह ठीक नही है

1 टिप्पणी:

  1. हर क्षेत्र का समानुपातिक विकास होना चाहिये ....सही कहा. विचारणीय पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आपकी प्रतिक्रिया का.....