“PLEASE CAST
YOUR VOTE YOUR SELF FOR FREE AND FAIR ELECTION , please don't handover your
BALLOT to ANY ONE”
From –Er Vivek Ranjan
Srivastava
F I E 118110-2
O B 11 , M P E B COLONY , RAMPUR , JABALPUR
482008 .
Mob 09425806252 , vivek1959@yahoo.co.in
Sir,
Greetings from Vivek Ranjan Srivastava,
Sir , I am from Jabalpur, Madhya Pradesh, one of
the contestant for council member CIVIL
of Institution of Engineers India.
I was the founder President of Student chapter
of Institution of Engineers at N I T
Raipur, we published a yearly magazine, organized photography competition and successfully
organized seminars. I did my BE civil honours from Raipur N I
T batch of 1980.Thereafter post graduation in Foundations
from MANIT Bhopal .Diploma in Management from IGNOU . I am BEE certified
Energy Manager .I did a short term courses on Pilferage of Electricity
from Engineering Staff College
Hyderabad .I did courses of CAD and Computer
programming too. I am fellow of Institution of Engineers and life member of SEEM .
Friends , I got the privilege of getting
prestigious award for creative writing
and social activities of Madhya Pradesh Sahitya Academy and Godfrey Phillips. BIJLI KA BADALTA PARIDRISHYA , AAKROSH
,RAMBHAROSE, KOUA KAN LE GAYA ,HINDOSTA HAMARA ,JADOO SHIKSHA KA , MERE PRIY VYANG , are amongst few of my published
books , most of them are also available
in Daily Hunt mobile app . I am a blogger since 2005. http://nomorepowertheft.blogspot.com is one of my blog . you may read my Hindi book on electrical
topics of public interest @ URL http://www.rachanakar.org/2013/05/blog-post_9985.html .
I am serving as Head Civil in Madhya
Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran
Company as Additional Chief Engineer . I
got opportunity to prepare the
project report of Nuclear power plant being constructed in Mandla district at Chutka . I was associated with
Bhimgdh and ChargaonJatlapur hydro power projects , which are
contributing generation to power grid of M P . I was very closely associated with
the Government of M. P. ATAL JYOTI
, 24 hour power supply implementation Scheme .
You will agree Friends , that the
dignity of Engineering community is fallen in general , in last few decades .
It is the time to think and work for
reestablishment the importance of engineers in society . Involvement of engineering students in various
activities of Institution , using
public platforms , efforts to built the self confidence amongst the engineers are required. Please
elect me to have a proper platform
to work in this regard . My friends find me always open , approachable & with positive attitude . I REQUEST YOU
TO PLEASE VOTE AND SUPPORT ME , for this
big cause of Engineering community
.
If your mobile or e-mail address is linked with
your membership in the
institution then you will get opportunity to vote electronically via the website of Institution . you will be
getting user ID and password
to vote by SMS and EMAIL in due course. Hard copy ballot will come to you through post . A total of 41
candidates for 5 seats , are contesting .
My name and details appiers on serial number 30. If you vote by postal ballot please Do not forget to sign and enclose
any of prescribed photo ID .
Remembering those days When Viceroy of
India before Independence and Priminister
and Rashtrapati ji of Independent India were participating in our Functions . I assure you
Sir that with your cooperation and
support we will be able to achieve the glorious days for Institution and engineers. If elected I would like
to work first of all for the dignity of Engineers . Not only technical but
motivational topics will be chosen for seminars . Open discussion session in
centers and in engineering colleges will be another one way to let society
think in this matter . Your
suggestions are most welcome Sir .
Sir you are opinion maker , your
VOTE & SUPPORT SOLICITED .
Regards ,
Er Vivek Ranjan Srivastava
F IE , serial number
30 in Election
आदरणीय
महोदय
जबलपुर
मध्यप्रदेश से विवेक रंजन श्रीवास्तव के अभिवादन !
इंस्टीट्यूशन
आफ इंजीनियर्स के माध्यम से आपसे संवाद का सुअवसर मिला है .
शायद
कभी किसी पत्र , पत्रिका या ब्लाग में किसी विषय पर आपने मुझे
पढ़ाहो . दूरदर्शन
, आकाशवाणी , ज्ञानवाणी या किसी मंच से देखा सुना हो .विभिन्न तकनीकी विषयो पर जनभाषा में लम्बे समय से लिख रहा हूं और राष्ट्रीय
स्तर के जरनल्स तथा व्यवसायिक
पत्र पत्रिकाओ में , कालेज के दिनो से ही लगातार लिखता आ रहा
हूं .
बिजली
का बदलता परिदृश्य , आक्रोश , रामभरोसे
, कौआ कान ले गया , हिंदोस्तां हमारा ,
जादू शिक्षा का एवं
कविता , व्यंग , नाटक
, व तकनीकी विषयो पर मेरी
पुस्तकें प्रकाशित हैं ,जो डेली हंट मोबाइल
एप परभी सुलभ हैं . बिजली
का बदलता परिदृश्य पुस्तक नेट पर यहाँ पढ़ें
...http://www.rachanakar.org/2013/05/blog-post_9985.html . वर्ष २००५ से ब्लागिंग कर रहा हूं
.मेरे विभिन्न ब्लाग्स भी आप इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं. बिजली चोरी के विरुद्ध
http://nomorepowertheft.blogspot.com मेरा प्रतिनिधि तकनीकी
ब्लाग है .
रायपुर N I
T से १९८० में बी ई सिविल आनर्स और MANIT भोपाल से फाउंडेशनइंजीनियरिंग
में पोस्ट ग्रेडुएशन करने के बाद मैने म. प्र. विद्युत मण्डल में नौकरी प्रारंभ की . वर्तमान में म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में अतिरिक्त
मुख्य अभियंता के रूप में सिविल विंग के मुखिया के रूप में सेवारत हूं .
IGNOU से १९९२ में मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया तथा २००७ में ब्युरो
आफ इनर्जी एफीशियेंशी से इनर्जी मैनेजर की परीक्षा पास की .कम्प्यूटर
कोर्स तथा सी कैड के कोर्सेज भी मैने किये हैं . इंजीनियरिंगस्टाफ
कालेज हैदराबाद से पिलफ्रेज आफ इलेक्ट्रिसिटी पर शार्ट टर्म कोर्स भी किया
, समय समय पर अनेक सेमीनारो
में हिस्सेदारी भी की है.
मण्डला
जिले में बन रहे चुटका परमाणु बिजलीघर का परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का
अवसर मुझे मिला
. मुझे गर्व है कि मेरे द्वारा तैयार परियोजनाओ में से भीमगढ़ , चरगांव जटलापुर
आदि पन बिजली घर निरंतर विद्युत
उत्पादन
कर रहे हैं .मध्यप्रदेश में २४ घंटे विद्युत आपूर्ति की महत्वाकांक्षी
अटल ज्योति योजना के क्रियांवयन में भी मैं सक्रियता से जुड़ा रहा हूं .
मुझे
म. प्र. साहित्य अकादमी तथा गाडफ्रे फिलिप्स
के प्रतिष्ठित पुरुस्कार रचनात्मक लेखन व सामाजिक कार्यो हेतु मिल चुके हैं
. रायपुर इंजीनियरिंग में मैं इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स के स्टूडेंट
चैप्टर का संस्थापक प्रेसीडेंट चुना गया था , और इस रूप में हमने
वहां पत्रिका का प्रकाशन , फोटोग्राफी काम्पटीशन व सेमीनार जैसे
कई सफल आयोजन किये थे .
इंस्टीट्यूशन
का इतिहास बेहद गौरव पूर्ण रहा है , हमारे आयोजनो
में आजादी से पहले वायसराय आफ इण्डिया व स्वतंत्र भारत में हमारे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
भी शामिल होते रहे हैं . पिछले कुछ दशको में अभियंताओ की सामाजिक
स्थिति में गिरावट परिलक्षित हो रही है , जिससे इंजीनियर्स का
मनोबल कमजोर हुआ है . हमें पुनः वह महत्व अर्जित करना है
. आप सब के सहयोग से ही यह पुनरोत्थान
संभव है .
मैं इस
दिशा में कुछ ठोस करना चाहता हूं , उसके लिये मुझे इंस्टीट्यूशन
जैसे स्तरीय मंच की आवश्यकता है .इसलिये मै इंस्टीट्यूशन के सिविल
डीवीजन के काउंसिल इलेक्शन में चुने जाने के लिये आपके समर्थन का आकांक्षी हूं
,मेरा प्रयास होगा कि तकनीकी विषयो को जनभाषा में प्रस्तुत करने तथा
इंस्टीट्यूशन की गतिविधियो से छात्रो व आम नागरिको को जोड़ने में विशेष योगदान दे सकूं
. इंस्टीट्यूशन की सदस्यता बढ़ाना और सभी सदस्यो के बीच सघन परस्पर परिचय
बढ़ाना , समाज में इंजीनियर्स के महत्व को पुनर्स्थापित करना मेरी
प्राथमिकता होगी .इस हेतु न केवल तकनीकी विषयो पर सेमीनार वरन
इंजीनियर्स का मनोबल बढ़ाने जैसे विषयो पर खुली बहस व सेमीनार आयोजित किये जा सकते हैं
. इस संबंध में आप सबके विचारो का हार्दिक स्वागत है .
यदि इंस्टीट्यूशन
में आपका मोबाइल या ई मेल पता पंजीकृत है तो आपके पास इलेक्ट्रानिक पद्धति से इंटरनेट
के माध्यम से इंस्टीट्यूशन की वेब साइट पर इलेक्शन विंडो पर वोट करने के लिये पासवर्ड
तथा यूजर आई डी का SMS व MAIL आयेगा
.जिससे लागइन करके आप वोट कर पायेंगे . अन्यथा आपके डाक के पंजीकृत पते पर
बैलट आयेगा . ५ सीटो के लिये कुल ४१ उम्मीदवार खड़े हैं
,मेरा नाम क्रमांक 30 पर है . यदि डाक से वोट डालें
तो ध्यान से चाही गई फोटो आई डी पर हस्ताक्षर करके उसे साथ रखना न भूलें .
निवेदन
है कि मुझे आपका कीमती वोट देकर समर्थन देने की कृपा करें . आपके सहयोग का आकांक्षी हूं , हम सब मिलकर ही इंस्टीट्यूशन
को नई उंचाईयो पर ले जा सकेंगे . मेरा अनुरोध है कि इंस्टी्यूशन
की गतिविधियों में सभी सक्रिय भागीदारी करें . आपके उत्तर से मेरा संबल बढ़ेगा
. सादर .
विवेक
रंजन श्रीवास्तव
एफ आई
ई