................................power is key for development, let us save power,
09 मई, 2012
बिजली चोर बताओ, १० प्रश इनाम पाओ
चोरी रोकने के लिए "सहयोग" योजना
उज्जैन (ब्यूरो)। अगर आपके आसपास बिजली चोरी हो रही है तो उसकी सूचना देने पर विद्युत वितरण कंपनी आपको इनाम देगी। साथ ही संबंधित के बिल की १० फीसद राशि भी सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगी।
शहर में बिजली चोरी रोकने के तमाम प्रयास करने के बाद भी चोरी का सिलसिला नहीं रुक रहा है। अब पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली चोरी रोकने के लिए जनता से सहायता लेने का मन बना रही है। कंपनी "सहयोग" नाम से एक योजना शुरू करने जा रही है। कंपनी के अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री के अनुसार चोरी पकड़े जाने पर सूचनाकर्ता को तत्काल सौ रु. का इनाम दिया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वागत है आपकी प्रतिक्रिया का.....