भोपाल के आर्मी जवान अनुराग कुमार ने धूप और आग से बैटरी चार्ज करने वाला चार्जर तैयार किया है। इससे बिजली के बिना भी मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकेगा। इसकी खासियत यह भी है कि बल्ब या आग की आंच में भी बैटरी चार्ज कर सकता है। यह एक बोल्ट से लेकर 6 बोल्ट तक की क्षमता वाले सभी मोबाइल बैटरिज को ऑटोमेटिक एडजस्ट से चार्ज कर सकता है। इसे तैयार करने में 600 रुपए का खर्च आया और यदि इस चार्जर का बड़े स्तर पर निर्माा किया जाए तो महज 80 से 100 रुपए की कीमत में उपलध हो सकता है। अनुराग ने बताया कि यह चार्जर आम चार्जर की तुलना में aद्यt146यादा समय लेता है मगर इसके उपयोग से बैटरी की लाइफ दोगुनी हो जाती है। आम चार्जर 802 एमएएच की स्पीड पर काम करते हैं, वहीं इसकी स्पीड 300 एमएएच तक रखी गई है।
अब अनुराग की तमना लैपटॉप के लिए सौर ऊर्जा युक्त चार्जर और डीटीएच को इसी तकनीक से चलाने के लिए उपकरा तैयार करने का मन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वागत है आपकी प्रतिक्रिया का.....