जैसे क्राइम की दुनिया में कहा जाता है , और हिन्दी फिल्मो के भरोसे हम सब जानते हैं कि हत्यारा एक बार सबूत मिटाने के लिये घटना स्थल पर जरूर लौटता है , या प्रेम की दुनिया से उदाहरण लें तो हम जानते हैं कि प्रेमी जोड़ा फर्स्ट मीटींग पाइंट पर जब तब फिर फिर मिलता रहता है ...कुछ उसी तरह ब्लागर अपनी पोस्ट पर एक बार जरूर फिर से आता है , टिप्पणियां देखने के लिये ....तो मैं भी यहां हूं .. यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि साहित्य शिल्पी के पाठक इतनी गंभीरता से इसे पढ़ते और टिप्पणी करके लेखक का मनोबल बढ़ाने का सारस्वत कार्य कर रहे हैं ...
पढ़ लिया भविष्य!! :)
जवाब देंहटाएंअब तो कूड़ा भी बिक्री होगा !!! इससे अच्छा क्या होगा वेस्ट को बेस्ट बनाने का तरिका !!!
जवाब देंहटाएंजैसे क्राइम की दुनिया में कहा जाता है , और हिन्दी फिल्मो के भरोसे हम सब जानते हैं कि हत्यारा एक बार सबूत मिटाने के लिये घटना स्थल पर जरूर लौटता है , या प्रेम की दुनिया से उदाहरण लें तो हम जानते हैं कि प्रेमी जोड़ा फर्स्ट मीटींग पाइंट पर जब तब फिर फिर मिलता रहता है ...कुछ उसी तरह ब्लागर अपनी पोस्ट पर एक बार जरूर फिर से आता है , टिप्पणियां देखने के लिये ....तो मैं भी यहां हूं .. यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि साहित्य शिल्पी के पाठक इतनी गंभीरता से इसे पढ़ते और टिप्पणी करके लेखक का मनोबल बढ़ाने का सारस्वत कार्य कर रहे हैं ...
जवाब देंहटाएं