11 जुलाई, 2012

सतर्कता दलों की तादाद बढ़ेगी बिजली चोरी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए हाईटेक होना जरूरी पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर की कार्यशाला में कंपनी प्रमुख सुखवीर सिंग आई ए एस कंपनी क्षेत्र में बिजली चोरी और अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सतर्कता विभाग का हाईटेक होना बेहद जरुरी है। इसके लिए कंपनी द्वारा एचवीसीएम सिस्टम को लागू किया गया है। अब सतर्कता दल को इस सिस्टम के जरिए सटीक जानकारी मिलेगी, जिससे तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। वहीं इसके लिए सतर्कता दलों की तादाद बढ़ाई जाएगी। ये बात कंपनी के एमडी सुखवीर सिंह ने एचवीसीएम सिस्टम पर आयोजित कार्यशाला के दौरान कही। नयागांव स्थित मानव संसाधन विकास संस्थान में आयोजित कार्यशाला में श्री सिंह ने कहा कि इस सिस्टम के माध्यम से वर्तमान में उच्चदाब तथा २५ एचपी क्षमता के हाईवेल्यू उपभोक्ताओं पर निगरानी रखी जा रही है। आगामी दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा, ताकि समस्त उपभोक्ताओं को इसके दायरे में लाया जा सके। श्री सिंह ने इस दौरान सतर्कता विभाग के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कंपनी क्षेत्र में सतर्कता दलों की संख्या में इजाफा किए जाने की बात दोहराई। जानकारी के मुताबिक, कन्सल्टेंट कंपनी पीडब्ल्यूसी द्वारा तैयार कराए एचवीसीएम सिस्टम के सॉफ्टवेयर को कंपनी ने लागू कियाहै। सतर्कता दलों को इस सिस्टम की जानकारी प्रदान करने व अपडेट करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त सतर्कता दल प्रमुखों ने भाग लिया। इस मौके पर कंपनी के प्रमुख (सतर्कता) एके कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस सिस्टम की मदद से कार्यालय में लगे कम्प्यूटर पर संबंधित उपभोक्ता की खपत का सटीक विश्लेषण कर सकते हैं तथा अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई कर सकते हैं। क्या है एचवीसीएम सिस्टम हाई वेल्यू कन्ज्यूमर मैनेजमैंट सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें एएमआर सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ताओं की पिछले महीनों की खपत के आधार पर विश्लेषण किया जाता है। इस लिहाज से सतर्कता दलों के लिए ये सिस्टम बेहद उपयोगी साबित हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वागत है आपकी प्रतिक्रिया का.....