सौर ऊर्जा के लिये चल रही हैं चार योजनाएँ
Bhopal:Thursday, April 19, 2012:
मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन के लिए चार विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इनमें दूरस्थ ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम, सोलर फोटो वोल्टेईक कार्यक्रम, सोलर फोटो वोल्टेईक पॉवर पैक और सौर गर्म जल संयंत्र शामिल हैं। संयंत्र की स्थापना के लिए दरों के निर्धारण की प्रक्रिया के साथ-साथ इच्छुक हितग्राहियों की सहमति के बाद प्रोजेक्ट मोड में प्रस्ताव तैयार कर भारत शासन को स्वीकृति के लिये भेजे जाते हैं। केन्द्र से स्वीकृति प्राप्त होने पर केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा देय अनुदान राशि घटाकर शेष राशि हितग्राही से लेकर संयंत्र स्थापना की कार्यवाही की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वागत है आपकी प्रतिक्रिया का.....