बिजली बिल माफी की दीनबंधु योजना
अब भी लाभ उठा सकते हैं बीपीएल उपभोक्ता
जबलपुर, 18 अगस्त 2013, म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत
वितरण कंपनी द्वारा बीपीएल तथा अन्त्योदय श्रेणी के बिजली
उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की 30 जून 2013 तक की
बकाया राशि माफ करने के लिए दीनबंधु योजना लागू की गई
है । कंपनी द्वारा जगह जगह दीनबंधु योजना के शिविर
लगाकर सूचीबद्व बीपीएल अथवा अन्त्योदय कार्डधारी
उपभोक्ताओं के बिलों की बकाया राशि माफ की जा चुकी है ।
इन शिविरों में संबंधित उपभोक्ताओं के बिलों की राशि निरंक
दर्शाकर ‘जीरो बिल’ भी जारी किए गए । लेकिन इस श्रेणी के
कुछ उपभोक्ता ऐसे भी है जिन्होंने बिजली कार्यालय में कभी
अपना कार्ड प्रस्तुत नहीं किया है और न ही वे बिजली
कार्यालय में बीपीएल/अन्त्योदय श्रेणी के अंतर्गत पंजीबद्व हैं
जिससे उनके बिजली बिल की बकाया राशि माफ नहीं की जा
सकी है ।
बीपीएल/अन्त्योदय श्रेणी के ऐसे बिजली उपभोक्ता जो
कंपनी द्वारा आयोजित दीनबंधु योजना के शिविरों में आकर
अपना बिजली बिल माफ नहीं करवा सके हैं, वे बिजली
कार्यालय में जाकर अपना कार्ड प्रस्तुत कर इस श्रेणी में
पंजीकृत करवा सकते हैं तथा जून 2013 तक की बकाया
बिजली बिल की राशि माफ करवा सकते हैं ।
उल्लेखनीय है कि कंपनी द्वारा जून माह से दीनबंधु
योजना लागू की गई है जिसमें बीपीएल /अन्त्योदय श्रेणी के
बिजली उपभोक्ताओं के जून 2013 तक के बिजली बिलों की
बकाया राशि माफ की जा रही है । इस योजना में म.प्र.
शासन द्वारा 50 प्रतिशत राशि तथा कंपनी द्वारा 50 प्रतिशत
बकाया राशि एवं पूर्ण सरचार्ज राशि वहन की जा रही है ।
कंपनी द्वारा संबंधित उपभोक्ताओं से अपील की गई है वितरण
केन्द्र में जाकर दीनबंधु योजना का लाभ उठायें तथा जून
2013 तक की बिजली की बकाया राशि माफ करवायें तथा
जुलाई माह से बिजली बिलों का नियमित भुगतान करें ।
अब भी लाभ उठा सकते हैं बीपीएल उपभोक्ता
जबलपुर, 18 अगस्त 2013, म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत
वितरण कंपनी द्वारा बीपीएल तथा अन्त्योदय श्रेणी के बिजली
उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की 30 जून 2013 तक की
बकाया राशि माफ करने के लिए दीनबंधु योजना लागू की गई
है । कंपनी द्वारा जगह जगह दीनबंधु योजना के शिविर
लगाकर सूचीबद्व बीपीएल अथवा अन्त्योदय कार्डधारी
उपभोक्ताओं के बिलों की बकाया राशि माफ की जा चुकी है ।
इन शिविरों में संबंधित उपभोक्ताओं के बिलों की राशि निरंक
दर्शाकर ‘जीरो बिल’ भी जारी किए गए । लेकिन इस श्रेणी के
कुछ उपभोक्ता ऐसे भी है जिन्होंने बिजली कार्यालय में कभी
अपना कार्ड प्रस्तुत नहीं किया है और न ही वे बिजली
कार्यालय में बीपीएल/अन्त्योदय श्रेणी के अंतर्गत पंजीबद्व हैं
जिससे उनके बिजली बिल की बकाया राशि माफ नहीं की जा
सकी है ।
बीपीएल/अन्त्योदय श्रेणी के ऐसे बिजली उपभोक्ता जो
कंपनी द्वारा आयोजित दीनबंधु योजना के शिविरों में आकर
अपना बिजली बिल माफ नहीं करवा सके हैं, वे बिजली
कार्यालय में जाकर अपना कार्ड प्रस्तुत कर इस श्रेणी में
पंजीकृत करवा सकते हैं तथा जून 2013 तक की बकाया
बिजली बिल की राशि माफ करवा सकते हैं ।
उल्लेखनीय है कि कंपनी द्वारा जून माह से दीनबंधु
योजना लागू की गई है जिसमें बीपीएल /अन्त्योदय श्रेणी के
बिजली उपभोक्ताओं के जून 2013 तक के बिजली बिलों की
बकाया राशि माफ की जा रही है । इस योजना में म.प्र.
शासन द्वारा 50 प्रतिशत राशि तथा कंपनी द्वारा 50 प्रतिशत
बकाया राशि एवं पूर्ण सरचार्ज राशि वहन की जा रही है ।
कंपनी द्वारा संबंधित उपभोक्ताओं से अपील की गई है वितरण
केन्द्र में जाकर दीनबंधु योजना का लाभ उठायें तथा जून
2013 तक की बिजली की बकाया राशि माफ करवायें तथा
जुलाई माह से बिजली बिलों का नियमित भुगतान करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वागत है आपकी प्रतिक्रिया का.....