03 जनवरी, 2008

बिजली चोरी का अपराध

बिजली चोरी का अपराध
राष्ट्र द्रोह कहलाय !!

संतोष शर्मा


बिजली चोरी ना करो

राखो अपना मान

क्षुद्र स्वार्थ में राष्ट्र का

क्यों करते नुकसान !!



पकड़ गये तो जुर्माना

और सजा हो सकती है

गये ना पकड़े तो भी

दुर्घटना घट सकती है !!



जागो जागो माता बहनो

जागो सब इंसान

भारत की चहुँमुखी प्रगती में

बिजली है वरदान !!



खुद भी चोरी ना करो

और करे ना कोय

बिजली चोरी का अपराध

राष्ट्र द्रोह कहलाय !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वागत है आपकी प्रतिक्रिया का.....