पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी विद्युत लाइन हेल्पर के पद पर २ युवतियों का चयन हुआ
मंडल के इतिहास में ये पहला मौका है जब पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी विद्युत लाइन हेल्पर के पद पर युवतियों का चयन हुआ है।
पोल पर चढ़कर भी दिखाया
बुधवार को कंपनी ने मानव संसाधन विकास संस्थान में जब चयन प्रक्रिया आयोजित की तो इसमें दोनों युवतियों ने बाजी मार ली। इन युवतियों ने न केवल निर्धारित समय में दौड़ पूरी की, बल्कि दिए गए समय में पोल पर भी चढ़कर दिखा दिया। चयनित युवतियों में एक दीपमाला झारिया जबलपुर की है, तो दूसरी युवती तरुणा यहके छिंदवाड़ा की है।
लाइन हेल्पर बनी दोनों युवतियों को लेकर अब पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का प्रबंधन पसोपेश में है। इन युवतियों को कहां पदस्थ किया जाए, इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारी परेशान हो उठे हैं। एक अधिकारी के अनुसार इसमें प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद ही युवतियों की पोस्टिंग की जाएगी।
इसके पहले ट्रांसको में भी लाइन स्टाफ के पद पर युवतियों के आवेदन आए थे, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका था।