जयपुर के आइल डिपो की भयावह आग याद है आपको ? एक के बाद एक टैंक जलते गये थे और सब बेबस दर्शक मात्र बनकर रह गये थे ...
अभी जापान में भी यही हो रहा है एक के बाद एक रिएक्टर फेल हो रहे हैं ..कोई कुछ नही कर पा रहा ...
क्या ये दुर्घटनायें हमें यह संदेश नही देती कि , अब से एक स्थान पर केवल एक यूनिट ही बनाई जावे , जिससे दुर्घटना होने पर नुकसान सीमित हो . शायद भारत के बिखरे हुये गांवो का मैनेजमेंट सिस्टम हमें यह शिक्षा बहुत पहले से दे रहा था हम ही उसे अनदेखा कर रहे थे .. इस बिखरे बिखरे विकास से जहां ज्यादा क्षेतरो का विकास हो सकेगा वही आतंकवादी या अन्य औद्योगिक दुर्घटना होने पर नुकसान भी सीमित होगा ...